
पठानकोट से एक और संदिग्ध आईएसआई जासूस को गिरफ्तार किया है.इरशाद नाम का यह भारतीय नागरिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करता था. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किया गया शख्स आईएसआई के खिलाफ जासूसी कर रहा था.
आईएसआई जासूस यहां के ममून कैंट के 29 डिवीज़न हेडक्वार्टर में मजदूर के रूप में काम कर रहा था. इरशाद नाम का यह भारतीय नागरिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करता था.
इरशाद जम्मू में अपने भारतीय हैंडलर सज्जाद को ये तस्वीरें भेजता था. हाल ही में सज्जाद को गिरफ़्तार किया गया था. अब इरशाद से मिली जानकारी के आधार पर सज्जाद से भी पूछताछ की जाएगी.