आज से 3 दिनों के लिए पूरा पंजाब बंद

केंद्र सरकार (central government) के कृषि अध्यादेशों (Agricultural ordinances) के खिलाफ आंदोलन पर उतरे किसान जत्थेबंदियों (Batching) का रेल रोको आंदोलन (Rail stop movement) आज से शुरू हो गया है। किसान बिल के विरोध में आज से तीन दिनों के लिए पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। गृह विभाग (Home department) की ओर से जिला उपायुक्तों को जारी हिदायतों के तहत, 24 से 26 सितंबर तक बंद और रेल रोको आंदोलन के दौरान अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने हिदायत दी गई है कि किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाया जाए और उन पर कोई जबरदस्ती न की जाए। इसके साथ ही एंबुलेंस सेवा, सिविल सर्जनों, डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैयार रखने को कहा गया है ताकि प्रदर्शनों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना में घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके। खबरों के मुताबिक किसान फिरोजपुर, अमृतसर, जालंधर और पठानकोट (Ferozepur, Amritsar, Jalandhar, Pathankot) रेलवे स्टेशनों के पास रेलगाड़ी रोकेंगे। इसके अलावा सड़क यातायात भी ठप किया जाएगा, कई जगहों पर धरना और जाम लगाकर पंजाब को पूरी तरह बंद रखने की योजना है।