पंजाब में पांचवीं ,आठवीं और दसवीं कक्षा के बच्चे होंगे प्रमोट

पंजाब में कोरोना संकट (Corona crisis) में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुये पांचवीं ,आठवीं और दसवीं कक्षा के परीक्षा दिए बिना अगली कक्षा में प्रमोट (Promotions) होंगे। इसी तरह पहले ही स्थगित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) की बारहवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर फैसला बाद में हालात को देखते हुए लिया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन सिंह ने ये फैसले आज शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तथा मेडिकल विशेषज्ञों के साथ हुई वचरुअल बैठक में लिये गये।

कैप्टन सिंह ने कहा कि 30 अप्रैल तक प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान बंद कर रखे हैं ताकि 11 से 20 वर्ष की उम्र के नौजवानों में पाजिटिवटी की दर नीचे लाई जा सके। यह राहत देना परीक्षा देने वाले छात्रों के लिये जरूरी थी।