मध्य प्रदेश के रीवा में पंजाब के सीएम भगवंत मान का जनसभा को संबोधन, गिनाए पंजाब में 18 महीने की सरकार में किए गए काम

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) में आम आदमी पार्टी की रैली (Aam Aadmi Party rally) को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शिवराज सरकार (Shivraj government) पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि 17 सितंबर को पंजाब में हमारी सरकार बने हुए 18 महीने पूरे हो गए. उन्होंने ने कहा कि पंजाब की 18 महीने की सरकार ने जितना काम किया है उतना काम शिवराज सरकार 18 साल में भी नहीं कर सकी है. उन्होंने ने बताया कि पंजाब में वो 90 फीसदी घरों का बिजली बिल जीरो करके रीवा में आए हैं. 28 हजार कच्ची नौकरियों को पक्का किया गया है. 12710 पक्के क्लास रूम बनाएं हैं. 50 हजार करोड़़ का निवेश डेढ़़ साल में आ गया, इससे दो लाख 86 हजार बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी. सारा डाटा हमारी ऊंगलियों पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम काम करते हैं. हम इनकी तरह जुमले नहीं सुनाते.