पंजाब के कैबिनेट मंत्री फ़ौजा सिंह सारारी (Fauja Singh Sarari) ने इस्तीफा दे दिया। उन्होनें निजी कारणों का हवाला देते हुए सीएम भगवंत मान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। फ़ौजा सिंह पर पिछले दिनों भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगे थे। उनका एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ था। जिसके बाद विपक्ष उन पर हमला बोला था और उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की थी। फ़ौजा सिंह के पास खाद्य एंव बागवानी विभाग था। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फ़ौजा सिंह ने कहा कि वो पार्टी के वफादार सिपाही हैं और हमेशा रहेंगे।