कोरोना से पँजाब के एक एसीपी की मौत

आज पँजाब के एक पुलिस अधिकारी (Police Officer of Punjab) की कोरोना वायरस से लड़ते हुए मौत हो गई। 52 वर्षीय अनिल कोहली (Anil Kohli) लुधियाना जिले में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP of Ludhiana) के पद पर तैनात थे। वे 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें सतगुरु प्रताप सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ आज उनका निधन हो गया। अनिल कोहली की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जो अब ठीक हैं। उनके ड्राइवर और साथी महिला सब-इंस्पेक्टर का भी फिलहाल इलाज चल रहा है।