भारत में जल्द वापिस आने वाली है पब्जी मोबाइल गेम

भारत में पब्जी मोबाइल गेम (PUBG Mobile Game) पर प्रतिबंध के कारण कई लोगों के दिल टूटे हैं। हाल ही में प्रसिद्ध वीडियो गेम कंपनी क्राफ्टन इंक (Krafton Inc) ने घोषणा करके बताया है कि वो उपभोक्ताओं के डाटा की सुरक्षा के लिए माइक्रोसॉफ्ट Azure के साथ काम करने वाले हैं। इस कदम से भारत में पब्जी मोबाइल गेम की वापसी लगभग तय हो गयी है। इस तरीके से गेम का जरूरी डाटा माइक्रोसॉफ्ट के पास रहेगा। इसके साथ ही अब टेनसेंट या चीनी कंपनी के पास डाटा जाने का डर नहीं होगा। इसके चलते पब्जी मोबाइल गेम की वापसी की खबरें सही साबित हो सकती हैं।

फेसबुक पर घोषणा करके पब्जी मोबाइल इंडिया ने बता दिया था कि 30 अक्टूबर से भारत में गेम के सर्वर बंद हो जाएंगे। इसके बाद से ही गेम नहीं चल रहा है। बड़े सूत्रों के अनुसार पब्जी कार्पोरेशन (PUBG Corporation) 13 नवंबर को भारत में पब्जी मोबाइल की वापसी की घोषणा कर सकता है। दरअसल, माना जा रहा है कि कंपनी दीवाली के मुख्य अवसर पर इतनी बड़ी घोषणा करना चाहता है।