भारत में जल्द आने वाली है पब्जी मोबाइल गेम

भारत में मोबाइल गेम (Mobile games in india) खेलने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पबजी कॉरपोरेशन (PUBG Corporation) आधिकारिक तौर पर पबजी मोबाइल गेम को जल्द ही भारत में पेश करने वाली है। इसका नया नाम पबजी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, नए संस्करण को विशष रूप से भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है। इस गेम को पेश करने की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। इसे खासतौर पर भारत के लिए पेश किया गया है। यह उपभोक्ताओं को एक सुरक्षित और स्वस्थ गेम खेलने का मौका देगी।

आपको बता दें कि हाल ही में भारत और चीन के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए, भारत सरकार ने अपनी तरफ से कड़ा कदम उठाते हुए 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर बैन लगा दिया था। इसमें पबजी मोबाइल भी शामिल था। बैन के बाद गूगल स्टोर से इस एप्प को हटा दिया गया था।