फिर से बैन हो सकता है पबजी मोबाइल गेम

पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) के भारत में बैन होने के बाद प्रशंसकों को गेम के भारतीय संस्करण (Indian version) बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) का बेसब्री से इंतजार था। मगर इस गेम के आने से पहले ही इसपर काफी सवाल उठाए जा चुके हैं। अब जबकि इसका एंड्रॉयड (Android) बीटा वर्जन आ चुका है तो एक रिपोर्ट इसके चाइना कनेक्शन के बारे में बता रही है। जानकारी के मुताबिक, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का एंड्रॉयड ऐप गेम का डेटा चाइना में मौजूद सर्वर पर भेज रहा है।