
कोरोना वायरस (Corona Virus) से देश में सहमे हुए इस माहौल में, अब 23 अप्रैल 2020 से ‘इंडिया टुडे लीग पबजी मोबाइल इनविटेशनल’ प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। इसमें देशभर की शीर्ष पबजी टीमें शामिल होंगी। यह प्रतियोगिता 23 से 26 अप्रैल तक चलेगी, जो शाम 4 बजे से शुरू होगी। इस ‘ई-स्पोर्टस’ प्रतियोगिता में सभी पबजी टीमों के खिलाड़ियों को अपने-आप को साबित करने का एक अच्छा मौका मिलेगा। इसमें दी जाने वाली कुल ईनामी राशि ₹2,50,000 की है।