पाकिस्तान मेें बन रहे श्री कृष्ण मंदिर का विरोध

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad of Pakistan) में श्री कृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है (Building of Shri Krishna Temple)। यह मंदिर एच-9 क्षेत्र में 20 हजार वर्ग फुट में बनाया जाएगा। मंगलवार को इस मंदिर की आधारशिला रखी गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। अभी यह मंदिर ठीक से बनना शुरू भी नहीं हुआ है कि लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। वहां के एक धार्मिक संस्थान जामिया अशर्फिया ने मंदिर बनाने के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। दूसरी तरफ इस मंदिर के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई। हालांकि अदालत ने मंदिर निर्माण पर स्टे ऑर्डर से इंकार कर दिया है और कहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को भी धार्मिक आजादी का उतना ही अधिकार है जितना कि बहुसंख्यकों को। इस कृष्ण मंदिर का निर्माण कर रही हिंदू पंचायत ने कहा है कि विरोध के बावजूद मंदिर का निर्माण जारी रहेगा।