नेपाली पीएम के अयोध्या बयान पर विरोध

नेपाल के प्रधानमंत्री (PM of Nepal) ओ.पी. शर्मा ओली ने दावा किया है कि भगवान् श्रीराम की नगरी अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि नेपाल के बाल्मिकी आश्रम के पास है (Claims Ayodhya is in Nepal)। उन्होंने कहा कि आज तक यही माना जा रहा कि श्रीराम भारतीय हैं, जबकि असल में वे भारतीय नहीं बल्कि नेपाली हैं। श्रीराम का बचपन जनकपुर के पश्चिम में बीरगंज के पास ठोरी नामक जगह में एक बाल्मिकी आश्रम में बीत था। बाल्मिकी नगर नामक यह जगह अभी बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में है, जबकि इसका एक हिस्सा नेपाल में भी है, श्रीराम वहीं के हैं। नेपाली पीएम ने यह दावा बाल्मिकी रामायण का नेपाली अनुवाद करने वाले नेपाल के आदिकवि भानुभक्त की जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया। इस बयान से अयोध्या में सभी साधु-संत भड़क गए हैं। राम दल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामदास महाराज (Ramdass Maharaj) ने कहा है कि उनके लाखों शिष्य नेपाल में रहते हैं, जो आज से सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली को एक महीने के अंदर कुर्सी से उतरना पड़ेगा। मैं यह धर्मादेश जारी करता हूँ (Issued religious order) कि मेरे शिष्य सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करें और ओली को सत्ता से बाहर करें।