दिल्ली के जंतर-मंतर पर फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का विरोध

आज फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Film Laxmmi Bomb) के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया गया (Protest at Jantar Mantar of Delhi)। यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट (United Hindu Front) के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म का नाम, किरदारों के नाम और फिल्म की कहानी को बदलने की मांग की है। इन लोगों का कहना है इस फिल्म में माता सीता का अपमान किया गया था जिसका हमने विरोध किया और चलती फिल्म को रोकना पड़ा। इस फिल्म में भी हमेशा की तरह अभिनेत्री को हिन्दू और अभिनेता को मुसलमान दिखाया गया है, जिसकी हम निंदा करते हैं।

जंतर मंतर पर यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने तरह-तरह के नारे लगाए, जैसे – ‘लक्ष्मी माता का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’, ‘अनुरोध नहीं तो विरोध होगा’, ‘बॉलीवुड होश में आओ’, ‘बॉलीवुड आतंकवाद बंद करो’, ‘सबीना खान राष्ट्रद्रोही को गिरफ्तार करो’ आदि।