श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन

आज श्रीनगर (Srinagar) में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन किया गया (Protest against Mehbooba Mufti)। बीजेपी के कार्यकर्ताओं (BJP activists) ने महबूबा के तिरंगे पर दिए गए बयान पर भारी हंगामा किया। आज सुबह कुपवाड़ा से बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मशहूर लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश की। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस पर बीजेपी ने आज ही तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है। वहीं, इससे पहले कल रविवार को भी जम्मू में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने वहां तिरंगा झंडा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

दरअसल, यह सारा विरोध महबूबा मुफ्ती के उस बयान पर हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी। जिस वक्त हमारा अपना झंडा वापस आएगा, तभी हम तिरंगे झंडे को भी उठा लेंगे। जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, वापिस नहीं आएगा, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे। वो झंडा हमारे आईन का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है। उस तिरंगे झंडे से हमारा रिश्ता तो हमारे झंडे ने बनाया है।’