जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी में 700 करोड़ रूपए की संपत्ति मिली

राजस्थान के जयपुर (Jaipur of Rajasthan) में आयकर विभाग ने छापे मार कर (Raids of Income Tax Department) लगभग 700 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति का पता लगाया है (Property of Rs 700 crores detained)। यह छापेमारी एक सर्राफा कारोबारी तथा दो भूमि निर्माण कारोबारियों के ठिकानों पर की गई। इस दौरान लगभग 1,750 करोड़ रूपए की अवैध कमाई की जानकारी भी सामने आई है।

पता चला है कि यह छापेमारी पिछले 5 दिनों से चल रही थी। इसमें आयकर विभाग की 50 टीमों और 200 कर्मचारियों ने भाग लिया। यह छापेमारी जयपुर के तीन बड़े उद्योगपति समूहों- सिल्वर आर्ट ग्रुप, चोरडिया ग्रुप और गोकुल कृपा ग्रुप के ठिकानों पर की गई है। इसके अन्तर्गत सर्राफा व्यापारी के ठिकाने पर एक सुरंग का पता चला है जो तहखाने तक बनाई गई थी। इसके अंदर से लगभग 700 करोड़ रुपए की मूर्तियां, कालीन, कीमती पत्थर और बहुमूल्य पदार्थ मिले हैं। साथ ही इनके दफ्तरों से लगभग 200 करोड़ रूपए के लेन-देन के दस्तावेज भी मिले हैं। आयकर विभाग तथा पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।