दिल्ली के रोहताश नगर में निकाली गई शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव (hanuman birth anniversary) के अवसर पर आज दिल्ली के रोहताश नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान श्रीराम और हनुमान जी की भव्य झांकी रास नृत्य मुख्य आकर्षण रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच विश्व हिंदू परिषद ने शोभायात्रा निकाली है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूज हैं। वहीं पुलिस बल की भी तैनाती एकदम सख्त है। शाहदरा इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं।

दिल्ली के रोहताश नगर में जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का पाठ किया और शोभायात्रा निकाली, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि शोभायात्रा पूरे शाहदरा में घूम रही है, जिसे क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यात्रा के दौरान शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा की जा रही है। इस यात्रा में शामिल एक अन्य ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के परम भक्त अंजनी पुत्र महावीर का आज जन्मोत्सव है, जिसको लेकर लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस दौरान हनुमान जी को भोग लगाया गया।

आपको बता दें कि देश भर में रामनवमी पर कई जगहों पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा देखने को मिली थी। आज हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भी शोभायात्रा भी निकाली जा रही है, जिसको लिए एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दि गई है। गौरतलब है कि पिछले साल 2022 में हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच हिंसा की घटनाएं हुई थी। ऐसे में इस बार दिल्ली पुलिस को रामनवमी और हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई, लेकिन बाद में रूट डायवर्ट करने और यात्रा को छोटा करने की अनुमति दे दी गई। ऐसे में इस बार दिल्ली पुलिस को रामनवमी और हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई, लेकिन बाद में रूट डायवर्ट करने और यात्रा को छोटा करने की इजाजत दे दी गई।