![ipl](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/03/ipl-696x464.jpg)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड़ (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र के लिए खर्चे में कटौती करने का ऐलान किया है। बोर्ड़ ने विजेता (Winner) और उप-विजेता (Runner-up) टीम को मिलने वाली इनामी राशि (Prize money) को 2019 की तुलना में आधा करने का फैसला किया है। सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों (IPL Franchises) को इसके लिए एक पत्र (Circular) भेजा गया है। इस पत्र के अनुसार, ‘‘खर्चों में कटौती की प्रक्रिया के तहत वित्तीय पुरस्कारों को दोबारा तय किया गया है। विजेता टीम को ₹20 करोड़ की जगह ₹10 करोड़ मिलेंगे। उप-विजेता टीम को ₹12 करोड़ ₹50 लाख की जगह 6 करोड़ ₹25 लाख दिए जाएंगे। क्वालिफायर (Qualifier) में हारने वाली दो टीमों में प्रत्येक को अब 4 करोड़ ₹50 हजार मिलेंगे।