प्रियंका ने कहा, ‘थप्पड़ से नहीं, काम से मारो’

हाल ही में बतौर प्रोड्यूसर अमेजन (Amazon) के साथ कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट (International project) करने के बाद प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) को हर तरफ से बधाइयां ही बधाइयां मिल रही हैं। उन्हें बधाई देने वालों के नाम में फिल्म ‘थप्पड़’ के निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) का नाम भी शामिल है। प्रियंका की तारीफ करते हुए अनुभव ने ट्विटर पर एक अंग्रेजी अखबार में छपे लेख का हवाला देते हुए लिखा है कि ‘मुझे आज भी पहले पन्ने पर छपा वह लेख याद है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे कोई दूर से भी नहीं छू सकता, हाँ कोई नहीं…।’ अनुभव की तारीफ के जवाब में प्रियंका ने उनके ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘थप्पड़ से नहीं…काम से मारो… सहयोग के लिए धन्यवाद, अनुभव सिन्हा।’ प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने पति निक जोनस के साथ मिलकर अमेज़न स्टूडियो के लिए हिंदी और अंग्रेजी सहित अन्य कई भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय कंटेंट तैयार करने का ऐलान किया है। प्रियंका हिंदी फिल्मों में आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं। आगामी दिनों में वह अरविंद आडिगा की किताब ‘द वाइट टाइगर’ पर आधारित इसी नाम की वेब फ़िल्म में नजर आएंगी।