कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा (Congress leader Priyanka Gandhi Vadra) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जनता से वादा किया है कि अगर राज्य में पार्टी की सरकार बरकरार रहगी तो महतारी न्याय योजना लागू की जाएगी जिसके तहत प्रत्येक गैस सिलेंडर रिफिलिंग पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी और दो सौ यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी। प्रियंका ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबांधा गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महिलाओं, आम जनता और किसानों के लिए आठ घोषणाएं कीं।
उन्होंने कहा, ”छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के लिए हम महतारी न्याय योजना लागू करेंगे, प्रत्येक सिलेंडर रिफिल पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। राज्य में 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी। महिला स्व-सहायता समूहों और सक्षम योजना के तहत लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे। आगामी वर्षों में 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे।”