
बॉलीवुड़ की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Actress Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) पॉप्युवर कपल में से एक है। इनके सिर्फ देश में ही नहीं, बल्की विदेशों में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। लेकिन, अब इस कपल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रियंका चोपड़ा ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनकी शादी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। आपको बता दें कि प्रियंका ने अपने नाम के आगे से पति का सरनेम हटा दिया है। उन्होंने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा जोनास नाम लिखा था मगर अब सिर्फ प्रियंका चोपड़ा लिखा नजर आ रहा है। यानी कि उन्होंने जोनास सरनेम हटा दिया है। अनुमान लगा रहे हैं कि ये कहीं ना कहीं इस बात का इशारा है कि प्रियंका-निक के रिश्ते में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है। कुछ का तो ये भी मानना है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। लेकिन, खास बात ये है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा बायो से सिर्फ पति निक जोनास का सरनेम ही नहीं अपना खुद का सरनेम ‘चोपड़ा’ भी हटा दिया है।