दिल्ली में 97 रूट्स पर चलाई गई निजी सीएनजी बसे

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कल से प्रदूषण से निपटने के लिए निजी सीएनजी बस (CNG Bus) सड़कों पर आ गई है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक हजार निजी बसों के लिए आवेदन मांगे हैं और परिवहन विभाग 723 बसों को शॉर्ट परमिट जारी कर चुका है। अभी बसों को एक महीने के लिए परमिट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि निजी बसों के लिए करीब 197 बस रूट्स फाइनल किए गए हैं। डीटीसी के कुल रूट्स की संख्या 450 हैं और प्राइवेट बसों के रूट्स उन जगहों पर भी रखे गए हैं, जहाँ पर बसों की सर्विस कम है। दिल्ली में ईस्ट के लिए अभी तक 150 प्राइवेट बसें, नॉर्थ के लिए 173, साउथ के लिए 159 और वेस्ट के लिए 241 बसें हायर की जा चुकी हैं।