राजस्थान में कैदी ने लगाई फांसी

राजस्थान (Rajasthan) के बालोतरा जिले (Balotra district) की उपकारागृह में देर रात कैदी ने तौलिए से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर शनिवार सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट और एसडीएम मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। मृतक पोक्सो केस में विचाराधीन मामले के तहत उपकारागृह बंद था। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने शनिवार को जमकर बवाल किया। उन्होंने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया।