कर्नाटक के बागलकोट जिले में कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल ने की आत्महत्या

कर्नाटक (Karnataka) के बागलकोट जिले (Bagalkot District) में एक प्रिंसिपल (principal) ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना बागलकोट के पास हुंगुंड शहर (Hungund City) के सरकारी कॉलेज में हुई। बागलकोट जिले के हुंगुंड शहर में सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल नागराज मुदगल (50) ने कॉलेज की सीढ़ी की ग्रिल से लटककर आत्महत्या कर ली। कॉलेज ने मंगलवार को एक लोक संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया था और नागराज इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे थे। हुंगुंड पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।