देश-भर में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर जारी है। इसी बीच शुक्रवार सुबह 9 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर लोगों को अपना संदेश दिया। एक वीडियो के माध्यम से मोदी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए हमें एकजुट होना होगा। देश के सभी लोग अपनी एकजुटता दिखाने के लिए रविवार 5 अप्रैल, रात्रि 9 बजे, 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर, माँ भारती को याद करें। उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा, जो लोगों को इस महामारी (Epidemic) के खिलाफ लड़ने में बल प्रदान करेगा।