
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के बीच प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह 5वीं चर्चा है। यह बैठक कल दोपहर 3 बजे शुरू होगी। भारत में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, जो 17 मई को खत्म होने वाला है। ऐसे में मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कोरोना वायरस, लॉकडाउन खत्म करने और अर्थव्यवस्था को लेकर रणनीति पर चर्चा हो सकती है।