आज प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले फिर एक बार तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो अहम बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers of States) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए सीधे संवाद कर रहे हैं, जिसमें कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों पर बात हो रही है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शिरकत कर सकते हैं। इस बैठक में 8 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं, जिनमें केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50 हजार के नीचे आ रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं। कुछ राज्यों में तो रात का कर्फ्यू भी लगाया गया है। केंद्र की ओर से लगातार यह प्रयास भी हो रहे हैं कि जब भी कोरोना का टीका उपलब्ध होगा, उसके सुचारू वितरण की व्यवस्था हो सके।