
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की माँ हीराबेन (Heeraben) का आज सुबह (30 दिसंबर 2022) अहमदाबाद (Ahmedabad) के अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 100 वर्षीय थीं। ख़बर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के श्मशान घाट पर अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद वहां से रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पचतत्व में विलीन हो गईं। पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ चिता को मुखाग्नि दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां को श्रद्धाजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- एक गौरवमयी शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मैंने मां में उस त्रिमूर्ति की हमेशा महसूस किया है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, एक निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।