प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को अलग-अलग भाषाओं में मकर संक्रांति (Makar Sankranti), माघ बीहू और पोंगल की शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी की अच्छी स्वास्थ्य और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा से जुड़े पावन पर्व मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं। प्रकृति के इस पर्व पर मैं उत्तरायण सूर्य भगवान से कामना करता है कि वे मेरे समस्त परिवारजनों, देश वासियों को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।