आज शम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को करेंगे संबोधित

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है। राहत की बात ये है कि कोरोना के नए मरीजों में गिरावट जारी है। इसे देखते हुए देश में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच आज शम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है।

उम्मीद जताई जा रही है कि अनलॉक की प्रक्रिया के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं। साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी संदेश दे सकते हैं।