पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों को लेकर पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का बयान सामने आया है। उन्होंने इसकी कीमतों को कम करने को लेकर राज्य सरकारों से वैट कम करने की अपील की है। आपको बता दें कि कोरोना को लेकर सभी राज्यों के साथ समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वह देर से ही सही लेकिन तेल पर टैक्स को घटा लें। पीएम मोदी की सभी राज्यों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक थी। उन्होंने इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी। इसके बाद कुछ राज्यों ने तो वैट (VAT) कम कर दिया हालांकि कुछ राज्यों ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया।