
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सुबह केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंच गए। प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ धाम की यह उनकी पांचवीं यात्रा है। केदारनाथ पहुंचकर वह भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद यहां पर आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया करेंगे। केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की इस प्रतिमा का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था। यह प्रतिमा 13 फुट ऊंची और 35 टन वजनी है। प्रधानमंत्री ने दिवाली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा और आगे आने वाले त्योहारों के लिए लोगों को शुभकामनाएं देते हुए अपना संबोधन खत्म किया।