प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया दिवाली का तोहफा

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की है। जहाँ सोमवार (17 अक्टूबर) को किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। यह राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में भेजी जाती है। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमें खेती में नया तरीका अपनाना होगा।