उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया तोहफ़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए देहरादून से दिल्ली (Dehradun to Delhi) के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी। इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्वतमाला योजना उत्तराखंड का भविष्य बदलने वाली है। ट्रेन के शुरू होने से राज्य में आने वाले यात्रियों को फायदा होगा। वंदे भारत भारत के सामान्य परिवारों की पहली पसंद बनती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी कुछ घंटे पहले मैं तीन देशों की यात्रा करके आया हूँ, आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है। जिस तरह से हमने अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, जिस तरह से हम गरीबी से लड़ रहे हैं, उससे पूरी दुनिया का आत्मविश्वास बढ़ा है।