
पिछले करीब 1 साल से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों (Farm Bills) को वापस लिए जाने की घोषणा की है। कल गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इसे रद्द करने का ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम पर संबोधन में कहा कि इस महीने के अंत में संसद सत्र के दौरान इसकी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ‘पीएम मोदी ने कृषि कानूनों का विरोध करने वाले और धरने पर बैठे किसानों को वापस घर जाने की अपील की। कृषि कानूनों के इस फैसले पर राजनीतिक एवं किसान संगठनों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस फैसले के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। वहीं बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा, जब तक संसद से इसे रद्द करने की मंजूरी नहीं मिल जाती है।