
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (capital Bengaluru) में स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। तेजस विमान में पीएम मोदी की कुल उड़ान 45 मिनट तक चली। यानी पीएम मोदी ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस में 45 मिनट तक उड़ान भरी और इस दौरान आसमान में उड़ते हुए कुछ देर तक सारे कंट्रोल खुद ही ऑपरेट किए। तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने तेजस को सफलतापूर्वक उड़ाया और उन्हें इस पर गर्व है। इतना ही नहीं, उन्होंने बेंगलुरु स्थित एचएएल यानी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड फैसिलिटी का दौरा भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान की तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, ‘मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’