स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अभी-अभी कोरोना वायरस (Corona Virus) के संबंध में भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की गई है। इसमें मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल  (Love Aggarwal) ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमें मिलकर लड़ाई लड़नी है। इसमें एक्शन प्लान को लेकर गाइडलाइन जारी की गई। इसके अलावा मुंह ढकने को लेकर भी एडवाइजरी दी गई तथा टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया गया। मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 2992 हो गई है। अब तक 68 लोगों की मौत हुई है तथा 183 लोग ठीक हो चुके हैं। ये आंकड़े शनिवार सुबह 9 बजे तक के हैं।