
विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की सत्ता (Power of america) किसके पास होगी, आज इसका फैसला हो जाएगा। कल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के लिए मतदान हुआ था। आज इसकी मतगणना (Counting of votes) का काम शुरू हो गया है। इस बार कोरोना वायरस महामारी के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति का चयन किया जा रहा है, जिसके लिए 10 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने वोट दिया है। इस चुनावी जंग में मौजूदा राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump of the Republican Party) को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन (Former Vice President Joe Biden) चुनौती दे रहे हैं। चुनाव के हालिया रुझानों में जो बिडेन को बढ़ोतरी मिलती दिख रही है। ट्रंप फिलहाल उनसे काफी पीछे चल रहे हैं। वहीं, आज रात ट्रंप देश को संबोधित करने वाले हैं।