
भारत में होने वासे जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) सीधे तौर पर हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि इसमें रूस के प्रतिनिधि हिस्सा लेगे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने क्रेमलिन के हवाले से यह जानकारी दी। क्रेमलिन (Kremlin) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपति पुतिन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने की योजना नहीं बना रहे है। उन्होंने बताया कि रूसी नेता का ध्यान फिलहाल विशेष सैन्य अभियान पर है, हालांकि कार्यक्रम में देश का प्रतिनिधित्व किया जाएगा।