समाचार ऐजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने लिए गए हैं। श्रीलंकाई जनता के द्वारा निर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भाग जाने के एक सप्ताह बाद 225 सदस्यीय श्रीलंकाई संसद में नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए आज मतदान हुआ। आपको बता दें कि मंगलवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मार्क्सवादी पार्टी के नेता अनुरु कुमारा दिसानाय और राजपक्षे की पार्टी श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना के कोषाध्यक्ष दुल्लास अल्हाप्परुमा सहित तीन नामों को नामांकित किया गया था, लेकिन असल मुकाबला विक्रमसिंघे और अलाहप्परुमा के बीच बहुमत के रूप में हुआ।