अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया है (Blame of fake voting)। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन को चेतावनी दी है कि (Warn to Jo Biden) वे अपनी जीत का गलत दावा पेश न करें। इसके लिए आज ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद पर गलत तरीके से दावा नहीं करना चाहिए। मैं भी दावा कर सकता हूं। कानूनी लड़ाई तो अभी शुरू हुई है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘सभी राज्यों में मैं काफी आगे चल रहा था, लेकिन चमत्कारी रूप से यह सब गायब हो गया। अब कानूनी प्रक्रिया के आगे बढ़ने से यह बढ़त वापस आ जाएगी।”

अभी तक हुई मतगणना के हिसाब से बाइडेन को 264 वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप को 213 ही मिल सके हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कुल 270 वोट जीतने होंगे।