राष्ट्रपति ने महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को दी मंजूरी

आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 [Epidemic Diseases (Amendment) Ordinance, 2020] को अपनी मंजूरी दे दी है। कल ही प्रधानमंत्री मोदी की सरकार (PM Modi Govt) ने देश में लगातार स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए लेकर मोदी इस अध्यादेश को पारित किया था। इस अध्यादेश के अनुसार, अब स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करना एक गैर-जमानती अपराध माना जाएगा। ऐसे अपराध की जाँच अब 30 दिनों में पूरी कर ली जाएगी तथा इस पर एक साल में फैसला भी आ जाएगा।यह अध्यादेश के द्वारा 1897 से चलते आ रहे महामारी कानून में एक तरह से संशोधन किया गया है।