![sonia ghandhi](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2019/12/sonia-ghandhi-696x464.jpg)
कांग्रेस (congress) में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रहे खींचतान के मध्य कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers of States) के साथ बैठक करेंगी। जानकारी के मुताबिक सोनिया वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के जरिए कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र और झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ जी एस टी के (GST) मुआवजे और महामारी के बीच हो रहे परीक्षा को रद्द करने के मुद्दे पर बैठक करेंगी।
गौरतलब है कि 27 अगस्त को जी एस टी परिषद की बैठक होनी है इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने बताया था कि जी एस टी लागू होने से राज्यों के राजस्व में हुई नुकसान के भरपाई के लिए मुआवजे का पूरा और समय पर भुगतान होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि जीएसटी कानून के तहत राज्यों को जीएसटी लागू होने के बाद के 5 साल तक किसी भी कर नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार को करनी है। राजस्व में इस कमी की गणना यह कल्पना करके की जाती है कि राज्य के राजस्व में सालाना 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जिसके लिए आधार वर्ष 2015-16 रखा गया है।