
हर साल की तरह 21 जून के दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। यह इस साल 8वां योग दिवस होगा। योगा (Yoga) शरीर और मन-मस्तिष्क को बेहतर करता हैं। और मन को शांत रखता हैं। हर साल इस दिन लोग अलग-अलग जगह इकट्ठे होकर योग दिवस मनाते हैं। और अच्छे सेहत की तरफ आपना एक कदम आगे बढ़ाते हैं। इस दिन को मनाने का मकसद योगा के फायदों (Yoga Benefits) से सभी को अवगत कराना और योगा के विषय में जागरूकता फैलाना हैं।
योग दिवस मनाने की शुरुआत की बात करें तो 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 के दिन प्रतिवर्ष 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा हुई। उस दिन से अबतक हर साल 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
आयुष मंत्रालय के अनुसार, बहुत सोच-विचार के बाद ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ (Yoga For Humanity) को इस साल की थीम चुना जा चुका है। इसका अर्थ है मानवता के लिए योग। इस थीम पर ही इस साल योग दिवस मनाया जाने वाला है
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) के लिए आयुष मंत्रालय ने कई नई पहल भी की हैं। इस बार ‘गार्जियन रिंग’ नाम का एक इनोवेटिव प्रोग्राम होने जा रहा हैं। जिसमें अलग-अलग देश के संदर्भ में सूर्य की गति की भांति लोग योगा करते हुए दिखेंगे और पूर्व से पश्चिम की और बढ़ते हुए नज़र भी आएंगे। दर्शको डीडी चैनलों पर योग दिवस का लाइव टेलेकास्ट देखने को मिलेगा और इसके साथ ही, मोरारजी देसाई नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा के साथ मिलकर आयुष मंत्रालय कई प्रोग्राम आयोजित कर रहा है।