दिल्ली में छठ पूजा के लिए एक हजार जगहों पर तैयारी

दिल्ली (Delhi) में छठ पूजा (chhath puja) के आयोजन के लिए सरकार की ओर से हर साल भव्य तैयारियां की जाती हैं। इस बार छठ पूजा को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली में 1000 से ज्यादा जगहों पर छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारी चल रही है। छठ महापर्व 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है और छठव्रती 19 नवंबर की शाम और 20 नवंबर की सुबह घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे।

इस बीच आपको यह भी बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की अनुमति देने की माँग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि प्रतिबंध यमुना में प्रदूषण को रोकने के लिए है। चूंकि अदालत याचिका खारिज करने के पक्ष में थी, इसलिए याचिकाकर्ता ने इसे वापस लेने की अनुमति मांगी, जिसे स्वीकार कर लिया गया।