स्कूली पाठ्यक्रम छोटा किए जाने की तैयारी!

कोरोना (Corona) के घातक संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में इस समय लॉकडाउन (Lockdown) है। ऐसी स्थिति में विद्यालयों के जल्द खुलने की संभावना बहुत ही कम है। इस परेशानी को देखते हुए, सरकार ने अब पहली से बारहवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को छोटा करने की योजना बनाई है। इसका जिम्मा एनसीईआरटी (NCERT) को सौंपा गया है, जिसने इसके लिए तैयारियाँ शुरू भी कर दी हैं। वहीं, अब घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) के लिए प्रोत्साहित करने और उसे उन तक पहुँचाने की कोशिशें भी तेज कर दी गई हैं।