
अगले साल पहली जनवरी से पुराने वाहनों (Old vehicles) पर भी फास्टैग (Fastag) अनिवार्य होने की संभावना है। टोल प्लाजा (Toll plaza) पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सभी वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य बनाने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार 1 दिसंबर 2017 से पूर्व बने वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य बनाने की तैयारी कर रही है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक मसौदा अधिसूचना में कहा कि पहली दिसंबर 2017 से पूर्व बिके वाहनों के लिए भी फास्टैग अनिवार्य बनाने के बारे में साझेदारों से सलाह मांगी गई है।