![Kejriwal](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/03/Kejriwal-696x464.jpg)
आज देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus in Delhi) से निपटने के लिए नए नियम लागू किए गए। दिल्ली सरकार ने आज टास्क फोर्स (Task Force) की एक अहम बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में चल रहे सभी जिम, फिटनेस क्लब, नाइट क्लब और स्पा तथा मसाज सेंटरों को भी 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही 50 लोगों से ज्यादा भीड़ (More than 50 Persons) वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि हो सके तो वे अपने घरों में होने वाली शादियों को आगे के लिए टाल दें। शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोरोना के कारण 50 लोगों से अधिक के किसी भी कार्यक्रम को नहीं होने देंगे, चाहे विरोध-प्रदर्शन ही क्यों न हो। यह नियम सभी जगह पर लागू होगा। हर जिले के उपजिलाधिकारियों के पास कानूनी कार्रवाई का अधिकार है। वे चाहें तो पुलिस के मिलकर कार्रवाई कर सकते हैं। इसके अलावा पूरी दिल्ली में हाथ धोने के लिए बाजारों, बस डिपो, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड आदि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर डिस्पेंसिंग मशीन (Dispensing Machines) लगाई जाएंगी।