केजरीवाल की ताजपोशी की तैयारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha) में आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी बहुमत हासिल हुआ है। इसके साथ ही आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के तीसरी बार मुख्यमंत्री (Chief Minister for third time) बनने की तैयारियाँ भी जोरों-शोरों से शुरु हो गई हैं। रविवार, 16 फरवरी को केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान (Ramleela Ground) में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसमें लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसमें कई बड़े लोग भी आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक, केजरीवाल ने तय किया है कि वे अपने पुराने मंत्रियों को दोबारा अपने मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे। जानकारी के अनुसार, केजरीवाल अपने शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी बाहरी नेता और मुख्यमंत्री को न्योता नहीं देंगे।