
कल 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन (Bhoomi Poojan in Ayodhya) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं (Preparations completed)। पूरी अयोध्या नगरी को सजा दिया गया है (Decorated the Ayodhya)। आज और कल अयोध्या सहित पूर देश में दीप जलाए जाएंगे, जिससे एक तरह से पूरे देश में दीवाली मनाई जाएगी। इस खास मौके के लिए 5,100 कलश तैयार किए गए हैं। इनमें से कुछ कलश भूमि पूजन की जगह पर तथा कुछ उन सड़कों के दोनों किनारों पर रखे जाएंगे, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरेगें। अयोध्या में आज सुबह से ही भजन कीर्तन शुरू हो गए हैं तथा जगह-जगह संतों का डेरा लग गया है। हालांकि ट्रस्ट की ओर से अपील की गई है कि अधिक लोग भूमि पूजन स्थल पर ना आएं, अपने घरों में रहकर ही दीेए जलाएं। कोरोना संकट के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरुरी है।