‘श्रीदेवी’ की याद में प्रार्थना-सभा

बॉलीवुड़ की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) के निधन को दो साल हो गए हैं। कल 4 मार्च को उनकी याद में एक प्रार्थना-सभा (Prayer-Meet) का आयोजन किया गया। हालांकि, श्रीदेवी का देहांत 24 फरवरी को हुआ था, लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार उनकी पुण्य-तिथि कल 4 मार्च को मनाई गई। इस प्रार्थना-सभा का आयोजन श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) और बेटी जाह्नवी (Jahnvi) ने किया। इस अवसर पर परिवार के सगे-संबंधी तथा पारिवारिक मित्र मौजूद थे। जाह्नवी ने सोशल मीड़िया पर अपनी माँ के बारे में लिखा कि “काश आज आप यहाँ होतीं”। वे अपनी माँ के काफी नजदीक थीं।